नरपतगंज पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया
नरपतगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,नरपतगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पंचगछिया एनएच व बढ़ेपारा के समीप बुधवार की देर रात गुप्त सूचना पर एक स्कॉर्पियो एक पिकअप सहित भारी मात्रा में अंग्रेजी व नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि इस कार्यवाही के दौरान शराब गाड़ी का पीछा करने में शराब तस्कर के स्कार्पियो गाड़ी से पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान जब थानाध्यक्ष कुमार विकास तस्करों को पकड़ने के लिए गाड़ी से बाहर निकले तो तस्कर उनके साथ उलझ गए लेकिन एक तस्कर को दबोच लिया गया जबकि दो भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस नेेे कार्यवाही करते हुए एक स्कॉर्पियो से 472 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया वही दूसरे और पिकअप वाहन संख्या बीआर 50 जीए 7101पर 45 सौ बोतल नेपाली तस्करी का शराब लोड था वही स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर11एच 1912 पर 472 बोतल अंग्रेज 472 बोतल अंग्रेजी शराब लदा हुआ था। वहीं शराब तस्कर पश्चिम बंगाल प्रदेश के उत्तर दिनाजपुर जिला के ग्वालपोखर निवासी शाहजहां पिता अजाहुल व सुपौल जिला के सिमराही परसरमा निवासी नीतीश कुमार पिता विजेंद्र यादव बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार पिकअप पर लोड शराब नेपाल से आ रही थी वही स्कॉर्पियो पर अंग्रेजी शराब पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि तस्करों की गाड़ी ने पुलिस जीप में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया मौके से दो शराब तस्कर समेत एक पिकअप स्कॉर्पियो सहित 472 बोतल अंग्रेजीी शराब 4500 बोतल नेपाली शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।
भगवान बलभद्र एवं भगवान सहस्त्त्राजून के पूजनोत्सव में उमड़ा जैन सैलाब कलवार कल्याण पूजा समिति
पूर्वी-चम्पारण द्वारा आज मोतिहारीं अपने कुल देवता की भव्य पूजा...
कन्या मध्य विद्यालय छातापुर की सहायक शिक्षिका गीता कुमारी के
असमायिक निधन से शोक
छातापुर।सुपौल प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
छातापुर प्रखंड मुख्यालय निवासी व कन्या मध्य विद्यालय...