दधीचि देहदान समिति जिला इकाई का गठन अजातशत्रु बने अध्यक्ष

0

फारबिसगंज/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
जरूरतमंदों को अंग उपलब्ध कराने और अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से फारबिसगंज के छुआपट्टी स्थित अजातशत्रु अग्रवाल के आवास पर दधीचि देहदान समिति के अररिया जिला इकाई के गठन को लेकर सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें 11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। बैठक में मृत्योपरांत नेत्रदान सहित अन्य अंगों के दान को लेकर व्यापक पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में दधीचि देहदान समिति अररिया जिला इकाई के लिए सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में बच्छराज राखेचा और कमलेश अग्रवाल और अध्यक्ष के रूप में अजातशत्रु अग्रवाल और सचिव पूनम पांडिया को चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर शिवनारायण दास उर्फ भानुजी और सीताराम भगत,सहसचिव के लिए पप्पू लड्डा, विपुल छाजेड़,कोषाध्यक्ष इंजीनियर आयुष अग्रवाल,प्रेस सचिव पद पर राहुल कुमार ठाकुर के अलावे तीन सदस्यीय कार्यसमिति सदस्य के रूप में संजय अग्रवाल,सुधा अग्रवाल एवं विनोद तिवारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
मौके पर नवचयनित ज़िलाध्यक्ष ने बताया कि ज़िला के सभी प्रखंडों यथा अररिया, जोकीहाट, क़ुर्साकाँटा, सिकटी, पलासी, रानीगंज, भरगामा, नरपतगंज एवं नगर परिषद् अररिया और नगर परिषद जोगबनी से भी एक एक प्रतिनिधी कुल 10 प्रतिनिधियों को शामिल कर समिति को विस्तारित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here