उत्तराखंड रोडवेज की गाड़ी से होती है शराब तस्करी- आबकारी विभाग ने किया खुलासा – परिचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
  • उत्तराखंड रोडवेज की गाड़ी से होती है शराब तस्करी- आबकारी विभाग ने किया खुलासा – परिचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहारनपुर प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
सरसावा के हरियाणा बॉर्डर चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान उत्तराखंड रोडवेज की गाड़ी में तस्करी कर लाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है – देर रात एक बजे आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई उक्त शराब उत्तराखंड की रोडवेज बस से चंडीगढ़ से देहरादून जा रही थी  – आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए बस परिचालक को गिरफ्तार कर थाना सरसावा में मुकदमा दर्ज कराया है – जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि सरकारी बसों में शराब की तस्करी हो रही है- देर रात मिली सूचना के बाद उन्होंने स्वयं हरियाणा बॉर्डर चेक पोस्ट पर जाकर चेकिंग शुरू कराई थी – इस दौरान आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी, कोस्टेबल जुनैद अहमद,भोपाल चंद्र आर्य, नीरज कुमार,राहुल कुमार भी चेकिंग के दौरान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here