सड़ा चावल मिलने से अविभावक नाराज , किया नारेबाजी

0

पूर्वी चम्पारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा झंडा फहराने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ   है और घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोनवा टोला में स्कूली बच्चों के अविभावक जब एम डी एम् का  चावल लेने के लिए विद्यालय पहुंचे तो उन्हें सड़ा हुआ चावल दिया गया जिससे वे नाराज होकर चावल लेने से मना कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के विरोध मोर्चा खोल दिया एवं नारेबाजी करने लगे। ग्रामीण रौशन कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक बहुत लापरवाह है। चावल का रख रखाव सही नहीं होने से कई क्विंटल चावल नष्ट हो गया। वहीं मुन्ना लाल ने उनके दो बच्चों के पांचवीं पास करने के बाद टीसी देने के लिए एक हजार रुपए की उगाही करने का आरोप लगाया। अविभावक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि विद्यालय के बच्चों के लिए पोशाक की राशि बैंक खाते में आने के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा अविभावकों पर खाता से आधी राशि निकासी कर देने के लिए दबाव बनाया जाता है। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के अविलंब तबादले की मांग की। मामले की पुष्टि करते हुए प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने भी स्वीकार किया कि दो वर्ष पहले ही चावल का वितरण किया था उसके बाद लॉकडाउन में विद्यालय बंद रहने के कारण चावल नहीं बांटा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here