मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

विश्व गर्भ निरोधक दिवस’ मनाया गया

विश्व गर्भ निरोधक दिवस’ मनाया गया

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–चकिया प्रखंड क्षेत्र में जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्य से मंगलवार को चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में ‘विश्व गर्भ निरोधक दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल से जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली को नगर परिषद के सभापति पवन सर्राफ ने झंडा दिखा रवाना किया।  इस दौरान गर्भ निरोधक साधनों के प्रति जानकारी बढ़ाने, युवा दम्पति को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर विकल्प देकर परिवार के प्रति निर्णय लेने के लिये सक्षम बनने हेतु परामर्श दिया गया। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी स्वास्थ्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को विश्व गर्भ निरोधक दिवस के महत्ता की जानकारी दी गई। ‘परिवार नियोजन के लिए व्यवहार परिवर्तन जरूरी’ को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास “बास्केट ऑफ़ च्वाइस” मौजूद है, लोग अपनी सुविधा अनुसार उसमें से कोई भी साधन अपना सकते हैं जिससे अनचाहे गर्भ धारण की समस्या से बचने के साथ ही माँ-बच्चे की मुस्कान भी बनी रहे। वही मुख्य अतिथि सभापति पवन सर्राफ ने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या यौन रोग आदि से बचाव के लिए गर्भ निरोधन अति आवश्यक है। जागरूकता रैली में परिवार नियोजन परामर्शी सुधीर कुमार,अखिलेश कुमार, राणा फिरदौस सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *