*मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में शुरू हुई दीदी की रसोई अब मरीजों को मिलेगा बेहतर भोजन

0

मुज़फ़्फ़रपुर प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) बिहार के सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब राज्य के सभी जिला और अनुमंडल क्षेत्र अस्पतालों में दीदी की रसोई का शुरुआत करने का फैसला लिया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आशा दीदियां अब हर अस्पताल में खाना बनाकर खिलाएंगी। उन्हें नाश्ता और भोजन कराने के बदले अब 100 रुपए की जगह 150 रुपए मिला करेंगे इस योजना के लिए ग्रामीण विकास विभाग और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के बीच एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए जिसमे करारनामे के मुताबिक मार्च के महीने में राज्य के 10 जिलों में दीदी की रसोई शुरू कर दी जाएगी आशा की दीदियां 100 रु में नाश्ता और भोजन दोनों करा रही हैं तो हमने इसे 150 रुपए करने को कहा इसको लेकर के जिलाधिकारी प्रणब कुमार के द्वारा सदर अस्पताल में जीविका दीदी रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।दीदी कि रसोई के तहत 150 रुपया में मरीजों को चार बार पौष्टिक नाश्ता व भोजन मिलेगा। दीदी की रसोई में मेनू और समय पर भोजन से नाश्ता तक उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम प्रणब कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के बादएसकेएमसीएच में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।इसके बाद पीएचसी के साथ साथ जल्द ही बाहरी लोगों के लिए भी सुविधा चालू की जाएगी। सदर अस्पताल में जीविका दीदी की रसोई से मरीजो को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन सही समय पर मिलने से परिजन और मरीजो ने भी हर्ष जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here