बाढ़ कटाव से क्षतिग्रस्त नरहर पकड़ी, तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे मद्दनिषेध मंत्री सुनील कुमार

0

पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी सुनील कुमार , मंत्री मद्यनिषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग ,बिहार – सह- प्रभारी मंत्री , पूर्वी चंपारण एवं शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी , भ्रमण कार्यक्रम दौरान चकिया प्रखंड के चकवारा पंचायत में बाढ़ कटाव से क्षतिग्रस्त नरहर पकड़ी, तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे ।
बूढ़ी गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण चकवारा पंचायत का क्षतिग्रस्त तटबंध की सुरक्षा हेतु मंत्री सुनील कुमार ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि तटबंध की मरम्मती , मिट्टी करण , पक्कीकरण हेतु वृहद कार्ययोजना का प्रस्ताव शीघ्र ही भेजना सुनिश्चित करें ।
मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा अच्छा कार्य किया गया है । सामुदायिक किचेन, स्वास्थ्य सुविधा, नाव की व्यवस्था, आदि कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ जिला प्रशासन के द्वारा मुहैया कराई गई है जो काबिले तारीफ है ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा , कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग ,जिला कृषि पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here