मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार शपथ ग्रहण के बाद राधा मोहन सिंह के ट्रेन से मोतिहारी लौटने पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बापूधाम रेलवे स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय राधा मोहन सिंह को फूलों का माला पहनाते हुए जमकर नारे लगाए।
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 37 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी की लगातार दोबारा सरकार बनी है। योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं जो एक ऐतिहासिक घटना है। राधा मोहन सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को जिस तरह से यूपी में जन समर्थन मिला है, उसी के अनुरूप उत्तर प्रदेश को योग्य नेतृत्व प्राप्त हुआ है। वहां की जनता का विश्वास योगी सरकार पर है।