सातवें दिन भी जारी रहा सेविका का धरना
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:– गुरुवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले संघ की प्रखंड अध्यक्ष मीना देवी के नेतृत्व में बनकटवा प्रखण्ड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का धरना-प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार सेविका एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को पूरा करें अन्यथा आने वाले दिनों में उसे सेविका और सहायिका के कोप भाजन का शिकार होना पड़ेगा।उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दी जाने वाली अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करते हुए उस राशि को 10 हजार करें।तथा बिहार सरकार सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे।मौके पर सीमा देवी,पूनम देवी, सुमन श्रीवास्तव,बबुनी देवी सहित दर्जनों सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी।