न्याय प्रिय नागरिक परिषद् द्वारा मोतिहारीं में संविधान मनाया गया
सिकरिया प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,कार्यक्रम का आयोजन सिकरिया हॉल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ शम्भू नाथ सिकरिया, व् मुख्या वक्ता के तौर पर महिला कालेज के प्राचार्य विपिन कुमार पहुचे। साथ ही इस कार्यक्रम में पूरे शहर से बुद्धिजीवी समाज के प्रबुद्ध लोग काफी संख्या में भाग लिए । सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का आगाज द्वविप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुना सिकरिया के नेतृत्व में किया गया व् संचालन बिंटी शर्मा कर रही थी। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का सम्मान मोमेंटो देकर किया गया । इस मौके पर राधा कृष्ण सेवा संस्थान के संस्थापक व् सामाजिक कार्यकर्ता डॉ शम्भू नाथ सिकरिया ने कहा कि संविधान दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मानाने कि जरूरत है ताकि नई पीढ़ी के बच्चों में संविधान के प्रति स्नेह बढ़ सके व संविधान और मजबूत हो सके। परन्तु इस दिवस पर नशा मुक्ति व् अन्य कार्यक्रम के होने से इस दिवस की महत्ता काम हो जा रही है और लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हो रहे है । इसी ख्याल से चंपारण की धरती से इस कार्यक्रम का भव्य आगाज किया गया ।