मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

दूसरी सोमवारी को भी मंदिरों में उमड़ती जा रहीं है भीड़

दूसरी सोमवारी को भी मंदिरों में उमड़ती जा रहीं है भीड़

पूर्वी चंपारण /प्रतिनिधि अरविंद कुमार (मालंच नई सुबह)पवित्र श्रावण मास के दूसरी सोमवारी को जिले में विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओ की काफी भीड़ लगी हुई है.पूरा जिला शिवमय हो गया है.लिहाजा दूसरी सोमवारी को मोतिहारी के बाबा नगरी अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओ की काफी भीड़ जुटी हुई है.जहां बोल-बम के जयकारे के साथ महिला-पुरुष श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे है.मंदिर और श्रद्धालुओ के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए प्रशासन ने अर्घा लगाया है.जिससे श्रद्धालु सोमेश्वर नाथ महादेव के लिंग पर जलाभिषेक कर रहे है.अरेराज एसडीओ और डीएसपी खुद पूरे मेला क्षेत्र का मॉनिटरिंग कर रहे है.चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.श्रद्धालु भक्त बेलवा घाट के अलावा गंडक नदी के विभिन्न घाट से जल उठाते है और अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर पहुँच कर शिवलिंग पर जल अर्पित करते है.बिहार में अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्राचीनतम मंदिरों में से एक है.सोमेश्वर नाथ मंदिर सबसे प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर माना जाता है.जहा भक्तो की सच्चे मन से मांगी गयी मनोकामना पूरी होती है.

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *