मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

जननायिका सरला श्रीवास सम्मान से सम्मानित हुए संदीप कुमार मिश्रा

जननायिका सरला श्रीवास सम्मान से सम्मानित हुए संदीप कुमार मिश्रा

मुजफ्फरपुर/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)लोकगीतों में आजादी के स्वर एवं अंगवस्त्र से किया गया सम्मानित।
दिनांक 14.08.2023 सोमवार को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गुरु दीक्षा क्लासेज के संयुक्त तत्वाधान में सिमरा,प्रखंड बंदरा में जननायिका सरला श्रीवास जयंती संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार के अध्यक्षता मनाई गई। अध्यक्षीय संबोधन में सुनील कुमार ने बताया की जन नायिका सरला श्रीवास ने दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण भारत देश के नक्सल प्रभावित इलाकों से लेकर अन्य प्रदेशों में सामाजिक सांस्कृतिक मंचो पर स्त्री शासक्तिकरण के रूप में सरला श्रीवास के स्वर सुनाई देते थे।
जनसरोकार से ताल्लुककात रखने वाली सरला श्रीवास
घरेलू महिलाएं,बाल,वृद्ध, नर नारी,आदिवासी,मुसहर,सभी जाति बिरादरी के लोगों के बीच कम समय में लोकप्रिय हो गई थी।
जननायिका सरला श्रीवास जयंती पर
मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के प्रबंधक संजय कुमार ,रीना देवी,सुशीला देवी,शैल देवी,अंकित कुमार,बिरजू कुमार,उदित कुमार, अमृत कुमार,पियूष कुमार,अमरजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।
सरला श्रीवास जयंती पर जननायिका सरला श्रीवास सम्मान से संदीप कुमार मिश्रा को अंगवस्त्र एवं लोकगीतों में आजादी के स्वर प्रदान कर दिया गया।

धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार मिश्रा ने दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *