मोतिहारी/प्रतिनिधि(मालंच नईसुबह)मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में होली के दिन शुक्रवार खूनी खेल से हुई होली। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के मुखिया जगन्नाथ राय एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र राय व समर्थक पैक्स प्रत्याशी के बीच जमकर झड़प हुई जिस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं वहीं एक युवक राहुल कुमार को इलाज के लिए ले जा रहे हैं अस्पताल रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद फॉक्स प्रत्याशी समर्थकों ने आरोपी मुखिया प्रत्याशी लोगों के घरों को घेर लिया इसके बाद मौके पर कल्याणपुर थाना केसरिया थाना एसडीपीओ चकिया पहुंचे जहां लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया वहीं आरोपी मुखिया समर्थ को करीब 14 लोगों को हिरासत में लेथनल लाई गईl
बखरी पंचायत के मुखिया के द्वारा होली जश्न का आयोजन किया जा रहा था तभी पैक्स प्रत्याशी से विवाद शुरू हो गई जिस बीच बचाव को लेकर पैक्स प्रत्याशी के भतीजा राहुल कुमार ने बचाव के लिए गया जहां झरप के बीच पेट मे चाकू लग गई।इलाज के ले जाने के क्रम में घायल राहुल कुमार की मौत रास्ते मे हो गई।
पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र राय व पैक्स प्रत्यासी से पूर्व से बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसमे होली के दिन झरप हुई है।जिस घटना में तीन लोगों घायल हुए जिसमे एक कि मौत हो गई इलाके में कोहराम एवं तनाव बना हुआ है।पुलिस छावनी मर तब्दील l