अररिया/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०) अररिया की अध्यक्षता में संभावित पंचायत चुनाव 2021 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी तथा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला मुख्यालय एवं प्रखंड से लेकर बूथ स्तर पर सभी आवश्यक कार्य एवं तैयारियों से संबंधित कार्य योजना निर्धारित समय सीमा के अंदर तैयार करने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए।