रतनसार के एक निजी विद्यालय में आयोजित हुआ कराटे का प्रशिक्षण
छातापुर।सुपौल प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत अंतर्गत रतनसार के एक निजी विद्यालय में
वार्ड 11के में छात्र/छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण प्रशिक्षक कुंग फू वुशु बिहार चीफ जाहिद खान टाइगर और गौरव कुमार मेहता ने दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रत्नसार के प्रधानाध्यापक सुभाष यादव, पंचायत के मुखिया तथा सरपंच द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया गया।मौके पर दिव्य एकेडमी के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार मेहता ने स्कूली छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कराटे का महत्व आजकल खासकर छात्राओं के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप कराटे प्रशिक्षित हैं,तो आप अपना आत्मरक्षा कर सकेंगेइस प्रशिक्षण में सीमा कुमारी,आकृति कुमारी,आशीष कुमार,आदित्य कुमार,प्रियांशु कुमार,विकाश कुमार,माही कुमारी,सुधा कुमारी, रूसी शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रतिभागी छात्र छात्रा कराटे समेत कई तरह के जम्प, अग्नि चक्र से पार आदि को प्रेक्टिकल रूप से लोगों को दिखाया। इधर, प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया । मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चों के अभिभावक तथा शिक्षा विद थे।