बहेरी में 8 साल पूर्व करोड़ों की लागत से बना मॉडर्न हाई स्कूल कर रहे मास्टर साहब का इंतजार, बिना उद्घाटन के ही भवन हुआ जर्जर
दरभंगाबहेरी में 8 साल पूर्व करोड़ों की लागत से बना मॉडर्न हाई स्कूल कर रहे मास्टर साहब का इंतजार, बिना उद्घाटन के ही भवन हुआ जर्जर
दरभंगा/प्रतिनिधि-राजा कुमार (मालंच नई सुबह)
। बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार पहल करने की बात कह रही है और करोड़ों रुपए दे रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ और दिख रहा है । ऐसा ही मामला दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड से प्रकाश में आया है । बहेरी प्रखंड में लगभग 8 वर्ष पूर्व मॉडर्न हाई स्कूल भच्छी का निर्माण कराया गया लेकिन अभी तक उस भवन का उद्घाटन तक नहीं हो सका। स्थानीय कालीचरण ने बताया कि इस मॉडर्न हाई स्कूल को चालू होने से हजारों बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है । वही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमार ने बताया कि मॉडर्न हाई स्कूल का निर्माण लगभग वर्ष 2014 में पूर्ण किया गया लेकिन अभी तक उद्घाटन तक नहीं किया गया । जिससे स्थानीय छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा लेने के लिए दरभंगा शहर का रुख कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि यह मॉडर्न हाई स्कूल चालू होने से लगभग 4-5 पंचायत के छात्र छात्राओं को भविष्य बन सकता है उन्होंने कहा कि मैं जिला अधिकारी से मांग करता हूं कि इस मॉडर्न हाई स्कूल का चालू अभिलंब किया जाए । वही जदयू नेता विकास यादव ने बताया कि लगभग 8 साल पूर्व हाई स्कूल का निर्माण किया गया । निर्माण के बाद आज तक उद्घाटन नहीं हो सका । उन्होंने कहा कि यह मॉडर्न हाई स्कूल का निर्माण कांग्रेस के सरकार में किया गया इसलिए अभी तक चालू नहीं हो सका । वही भच्छी पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव ने बताया कि हमारे कार्यकाल वर्ष 2009 में मॉडर्न हाई स्कूल का स्वीकृति मिली और मुखिया कार्यकाल वर्ष 2011 समाप्ति के बाद वर्ष 2012 में मॉडर्न हाई स्कूल भच्छी का शिल्यानास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया । वर्ष 2014 में 2 करोड़ 65 लाख की लागत से भवन निर्माण किया गया । यह बिहार राज्य शिक्षा आधारभूत संरचना विभाग के माध्यम से निर्माण कराया गया जोकि वर्ष 2021 भी समाप्त होने जा रहा है लेकिन हाई स्कूल चालू नहीं हो सका । वही समस्तीपुर पूर्व जिला सांसद प्रतिनिधि रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने कहा की मॉडर्न हाई स्कूल भच्छी को लेकर वर्ष 2020 में बिहार के शिक्षा मंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पत्र दिया । जिसपर तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने जिलाधिकारी दरभंगा को चालू करने की बात भी कही थी ।