नशीली दवाओं व शराब के खिलाफ आवाज बुलंद करने की शुरुआत दरभंगा के बरहेता गांव से
दरभंगा।प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)शराब और नशीली दवाओं के सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध इस 15 अगस्त से पूर्व शुरुआत बहादुरपुर बरहेता गांव के लोगों से हो चुकी है। बहादुरपुर प्रखंड के खराजपुर पंचायत बरहेता गांव में नशामुक्त अभियान की शुरुआत स्थानीय लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधि की गई है। जहां की धड़ल्ले से शराब और नशीली दवाओं की बिक्री हो रही थी। प्रशासन से जब हुई तो अब लोगों ने खुद एक जुट होकर नशा मुक्ति अभियान चलाया। जहां समाज के बच्चे नशे के दलदल में धंसते चले जा रहे हैं, पूर्व मुखिया विजय मंडल और सरपंच की अध्यक्षता में नशामुक्त अभियान को लेकर लोगों के साथ बैठक किया गया। अभियान में हजारों महिलाओं ने अपनी अपनी बातों को रखा और एक साथ नशामुक्त समाज हो नशा ,तारी,दारु के साथ नशीली दवाओं को भी बंद किया जाना चाहिए मांग रखी है। महिलाओं ने कहा हम लोग भूखे मर जाएंगे लेकिन नशीली दवाओं व शराब से अपने गांव को बर्बाद नहीं होने देंगे। वही पूर्व मुखिया ने कहा ऐसी योजना है जो आप कर सकते हैं बकरी पालन, सहित अन्य कई काम है