Skip to content
- अररिया प्रतिनिधि मालंच नई सुबह
अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में पंचायत व प्रखंड स्तर पर मनरेगा योजना का उचित पर्यवेक्षण व निरीक्षण नहीं होने के कारण योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी हो रही है। भरगामा प्रखंड के पूर्व प्रमुख दिव्यप्रकाश यादवेंदु उर्फ विजय यादव ने विगत 28 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ई-मेल के जरिए भरगामा प्रखंड में मनरेगा योजना में चल रही धांधली से अवगत कराते हुए मनरेगा पीओ और अररिया डीडीसी सहित कई भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले भरगामा प्रखंड के कुल 20 पंचायतों के मुखिया, पीआरएस, जेई, पंचायत सचिव, मनरेगा पीओ, बीडीओ व डीडीसी आदि पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाकर उच्च स्तरीय जांच का मांग किया था। इस मामले की मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए अररिया डीएम प्रशांत कुमार सीएच को मामले की जल्द हीं जांच करने का आदेश दिया है और जांचोपरांत मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का भी आदेश दिया है।
इधर इस संबंध में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है,मामले की जल्द हीं जांच की जाएगी,जांचोपरांत मनरेगा योजना में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।