भरगामा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
भीषण गर्मी का कहर के साथ ही पूरे क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या शुरू हो गई। आजकल तो पूरे भरगामा प्रखंड में मुश्किल से दो घंटे भी बिजली नहीं मिलती। वहीं चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर कर दिया। ऐसी स्थिति में लोग बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। इसके साथ में सरकारी दफ्तरों में भी लोग परेशान हैं। बिजली नहीं होने से कई कर्मचारी अपना काम छोड़कर दफ्तरों से बाहर पेड़ों के नीचे दिखाई देते हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं। कि शाम को बिजली आती भी है तो सिर्फ डीम तो कभी आंख मिचौली का खेल खेलकर चली जाती है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी भी इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी कभी भी फोन नहीं उठाते हैं। इसके साथ ही दफ्तरों में जाने से गोलमोल जवाब देकर वहां से भगा दिया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को आवेदन देते हुए बिजली व्यवस्था सुधारने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इसका समाधान नहीं किया जाता है तो विभाग के लापरवाही के खिलाफ उग्र
प्रदर्शन किया जाएगा।
इस बात को लेकर भरगामा प्रखंड के सिमरबनी, शंकरपुर, जयनगर ,कुशमौल, महथावा बाजार, सिरसिया कला आदि रामपुर के ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। सिरसिया कला के किसान जीतेन्द्र झा बबलू ,बीरेंद्र झा,संजीव झा,बिनोद झा बिट्टू झा आदि ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जिस तरह से बिजली की लचर व्यवस्था है उससे जीना मुहाल हो गया है। साथ ही बच्चों के पठन- पाठन पर भी काफी असर पड़ा रहा है। एक तो मौसम के बेरुखी के कारण धान की खेती कर रहे किसान काफी परेशान है ऊपर से बिजली नहीं रहने के कारण खेतों में पटवन करने में काफी परेशानी हो रही है।वहीं भरगामा जेई अनुराग कुमार ने बताया भरगामा अंतिम स्टेशन रहने के कारण सबसे बाद बिजली पहुंचती हैं।