पपटना डेस्क/बाढ़–अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के सबनिमा बाजार के निकट एनएच 31 पर गंगा नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ने के कारण पानी चढ़ गया है।जिससे कई नए इलाके भी प्रभावित हो सकते हैं। हलांकि बख्तियारपुर-बाढ़ के इस व्यस्त मार्ग पर आवागमन में किसी तरह का व्यवधान नही आया है।ज्ञात हो कि गंगा नदी पूरी तरह से उफान पर है।जिससे प्रखंड के तटीय इलाके बुरी तरह से प्रभावित होते जा रहे है।स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार राहत कार्य चलाये जा रहे है।लेकिन नदी के जलस्तर में निरंतर हो रही वृद्धि से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन को और ज्यादा सतर्क और सजग रहना पड़ेगा।हालांकि अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि प्रखंड के किसी भी बाढ़ पीड़ित को किसी तरह की समस्या नही आने दी जाएगी।क्योंकि प्रखंड प्रशासन आपदा से निबटने के लिए पूरी तरह से सजग है।