पटन डेस्क (मालंच नई सुबहबिहटा।गुरुवार को बिहटा मध्य भाग 06 से जिला परिषद सदस्य की उम्मीदवार मोनी कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा दानापुर अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर दाखिल किया। वहीं इससे पूर्व अपने जनसमर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंची और जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। वही नामांकन करने के बाद मोनी कुमारी ने कहा कि मेरा पहला मुद्दा क्षेत्र और जनता का विकास होगा और इसी मुद्दे को लेकर मैंने बिहटा मध्य भाग 6 से जिला परिषद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल की हूं साथ ही क्षेत्र के जनता पर पूर्ण विश्वास है कि मुझे विजय बनाएगी। वही इस मौके पर मोनी कुमारी के ससुर रामप्रवेश यादव,पति सतीश यादव,अनीश कुमार यादव के अलावा अन्य परिजन भी थे।