संविधान दिवश पर आपसी भाईचारे का संक्ल्प दिलिया गया

0

संविधान दिवश पर आपसी भाईचारे का संक्ल्प दिलिया गयाप्रतिनिधि मालंच नई सुबह, कृषि विज्ञान केंद्र, जाले में दिनांक 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान संविधान का मूल उद्देश्य, नागरिकों को संविधान में दी गई मूल आदर्शों के बारे में अवगत कराते हुए देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को भी याद किया गया। मौके पर सभी प्रतिभागियों को संविधान में दी गई मौलिक अधिकार और उनके मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया गया। वक्ता ने कहा की भारतीय संविधान अनेकता में एकता का पाठ पढाती है सभी वर्गों के नागरिकों को सद्भाव के साथ मिल-जुल कर रहना सिखाती है। सभी प्रतिभागियों को भारतीय संविधान के प्रस्तावना पत्र को पढ़ाया गया तथा उन्हें आपसी भाईचारा व बंधुत्व के माध्यम से व्यक्ति के सम्मान तथा देश की अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प दिलाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ गौतम कुणाल, गृह वैज्ञानिक पूजा कुमारी, कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक अंजली सुधाकर, शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर सिराजुद्दीन मत्स्य वैज्ञानिक डॉक्टर जयपाल अथवा सिंजेंटा फाउंडेशन के “फैकेल्टी” विकास सिंह एवं केंद्र के अन्य सभी सहकर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here