भारत विरोधी नारे पर नेपाल सरकार ने अपनी जनता को दी चेतावनी

0

जोगबनी/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
भारतीय राजदूत कार्यालय के सामने पड़ोसी देश नेपाल के जनता द्वारा बार-बार भारत विरोधी नारे एवम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे मे अशाब्दिक बयान देने के वजह से भारतीय राजदूत ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउआ के एक लिखित आवेदन दे कर अपनी नाराजगी जताई। जिसे लेकर नेपाल प्रधानमंत्री ने विरोधियो पर कड़ा रुख अपनाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नेपाली समाचार अखबार में नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सरकार ने भारत को लेकर साफ कर दिया है कि किसी भी विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी हुई या भारत के सम्मान के खिलाफ नारेबाजी हुई या किसी का पुतला जलाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नेपाल द्वारा जारी बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि नेपाल सरकार अपने सभी पड़ोसियों से करीबी और मजबूत रिश्ते चाहती है. अगर कहीं मतभेद या विवाद होते हैं, तो इन्हें बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here