पत्रकार गोली कांड के सम्बंध में अररिया पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने अनुमंडलाधिकारी से मांगो का ज्ञापन सौंपा

0

अररिया प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)

गोलीकांड में घायल पत्रकार बलराम के मामले को लेकर अररिया में अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पत्रकार संघ की आपात बैठक सोमवार को रानीगंज में बुलाई गई। बैठक में पूरे घटनाक्रम की वस्तुस्थिति से संघ को अवगत कराया गया।
बैठक के बाद अररिया पत्रकार संघ के नेताओं ने रानीगंज थाना पहुंचकर उपस्थित सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार को मांगों का ज्ञापन सौंपा। पुलिस अध्यक्ष के नाम लिखे गए ज्ञापन में संघ नेताओं ने कहा है कि पत्रकार बलराम विश्वास पर किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है। यही नहीं आए दिन जिले में पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं और झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। संघ नेताओं ने कहा कि जिस तरह नरपतगंज अररिया एवं भरगामा में झूठी प्राथमिकी पत्रकार पर दर्ज कराई गई। इससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस और प्रशासन पत्रकार को जानबूझकर टारगेट कर रही है। संघ ने एसपी को प्रेषित ज्ञापन की कॉपी डीजीपी बिहार और आईजी पूर्णिया प्रमंडल को भी प्रेषित किया है जिसमें पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि मामले की जांच तह तक होगी दोषी कोई भी हो नहीं बख्शा जाएगा। यही नहीं आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here