निजीकरण के ख़िलाफ़ जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी एवं पुतला दहन

0

अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) – ज़िला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक बाज़ार में जाप कार्यकर्ताओं ने सरकारी संपत्तियों की निजीकरण से नाराज़ होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. विरोध मॉर्च अस्पताल चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए भीड़ भाड़ वाले बाज़ार चांदनी चौक पर पहुंच पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष बालकृष्ण राज चौधरी ने किया. इस दरम्यान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये हिटलरशाही सरकार नॉकरी, शिक्षा, रोज़गार की बात नहीं कर अर्थव्यवस्था को सुधारने की वजाय देश की संपत्ति को पूंजीपतियों को नीलाम करने में लगे हैं. ऐसा हरगिज़ नहीं होना चाहिए अगर हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here