मुजफ्फरपुर की फैक्ट्री का केंद्र बेला हुआ जलमग्न, कई फैक्ट्री है प्रभावित

0

मुज़फ्फरपुर/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) मुज़फ्फरपुर में अब तो शहर के साथ साथ औधोगिक क्षेत्र में जलमग्न हो चुका है, कई ऐसे फेज है जंहा सड़के नदी सा हाल बना हुआ है, पता नही चलाता कहां सड़के और कंहा नाले है, यही वजह है जलजमाव के दौरान कई लोग सड़को और नालों में गिरकर घायल हो जाते है, लेकिन सम्बंधित अधिकारी नींद से सोए है।
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर की औद्योगिक विकास क्षेत्र बिहार बियाडा बेला केंद्र जलमग्न हो चुका है। बीते दिन हुई बारिश से बियाड़ा प्रभावित हुआ, साथ ही कई फैक्टरियों में घुसा पानी। उत्तर बिहार का सबसे बड़ी व्यवसायिक उत्पादन केंद्र के रूप में प्रसिद्ध औद्योगिक विकास केंद्र बेला में जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि देर शाम एक राइस मिल से काम कर के बाइक से घर लौट रहे दो युवक इसी क्षेत्र में नाले की पानी मे डूबने से मौत हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here