होलिका दहन की आधी रात होने लगाअमोनिया गैस का रिसाव

0

पटना डेस्क मालंच नई सुबह,
होलिका दहन की रात1:15 बजे किसान कोल्ड स्टोरेज, भिखना पहाड़ी (खान जीएस कोचिंग सेंटर के पास) पटना मे कोल्ड स्टोरेज और दुग्ध शीतकरण केंद्र में ठंडा करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले जानलेवा अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा।
बता दें कि इसकी तीखी गंध से लोगो को बेचैनी, चक्कर और उल्टी जैसी समस्या होने की संभावना बनी रहती है। अधिक मात्रा में गैस के प्रभाव से जान भी जा सकती है। इस मामले को लेकर देर रात बजे एसडीआरएफ की दो छोटी टीम रेस्क्यू और रिस्पांस के लिए निकली। पहली सबटीम में सचिवालय से एसडीआरएफ के एस आइ शिव शंकर और 5 बचावकर्मी और दूसरे दाल में गायघाट से एसडीआरएफ के एसआई किशोर यादव के साथ 5 कार्मिक दुर्घटना स्थल के लिए तुरंत निकल पड़े।
इनके पास response के लिए canister मास्क, Breathing set, Chemical सूट था।
SDRF के टीम कमांडर ने थोड़े देर में वहां मौजुद मिस्त्री के मदद से गैस के स्टोरेज (बुलेट) के वॉल्व को बंद करने में सफलता पाई। फलत: वहां बड़ा हादसा होने से टाला जा सका।
रात 2:30 रिस्पांस कार्य SDRF, जिला प्रशासन और कोल्ड स्टोरेज के कार्मिक के सहयोग से पूरा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here