मुजफ्फरपुर में जीकेसी की शंखनाद यात्रा

0

मुजफ्फरपुर/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)मुजफ्फरपुर,ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) मुज़फ़्फ़रपुर की बैठक राष्ट्रीय सचिव सह कार्यक्रम संयोजक सुबाला वर्मा जी की अध्यक्षता में बेला रोड, मुज़फ़्फ़रपुर मे संपन्न हुयी।

   बैठक में जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि 19 दिसंबर 2021 को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में विश्व कायस्थ महासम्मेलन आयोजित होगा। इस महासम्मेलन मे देश एवं विदेश के सभी कायस्थ संगठन एवं कायस्थ परिवार को आमंत्रित किया जा रहा है। यह महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस महासम्मेलन में आने के लिए सभी राज्यों एवं जिलों मेंहुत की धरती से शु

रू हुआ है और यह अभियान 19 दिसंबर 2021को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में ऐतिहासिक का बैठक, भ्रमण का कार्यक्रम चल रहा है। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन का अभियान तिरर्यक्रम से समापन होगा। बिहार में पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, मोतीहारी समेत कई जिला है जहां कायस्थ समाज का वोट चुनाव में जीत-हार मे निर्णायक भूमिका होती है। देश के चित्रांशो से अपील करता हूं कि वे मुखिया, वार्ड पार्षद,

मेयर, विधायक, सांसद का कोई भी चुनाव जरूर लड़ें।

रागिनी रंजन ने कहा, कायस्थ राजाओ, साम्राज्योँ और उनके साहसिक शासनकाल का अविष्मरणीय योगदान रहा है, जिसे कायस्‍थ समाज एक बार फिर दोहराएगा।  हम सभी को फिर से एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने जीकेसी सदस्यता अभियान में युवाओं और महिलाओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन में बिहार प्रदेश की भागीदारी सबसे अधिक होंगी। 19 दिसंबर दिल्ली चलो एक नारा नहीं बल्कि एक मिशन है और इसकी तैयारी के लिये जीकेसी बिहार की टीम मिलजुल कर अभी से तैयारी करने में लगी हुयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here