अगस्त १५ को अन्तरराष्ट्रिय मैथिली परिषद् की 71वीं वेव मीटिंग में डा धनाकर ठाकुर,बरेली ने

0

पटना डेस्क:-प्रधानमंत्री की भाषाओं के पिंजरे में बंधी प्रतिभा को आजाद कराने को स्वागत करते हुए कहा कि मैथिली भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों समेत सभी कालेजों में शिक्षण होनी चाहिए पर बिहार सरकार हमारी दुश्मन बनी हुई है और इस,लिए भी मिथिला राज्य निर्माण होना चाहिए।
श्री भगवान झा, जमशेदपुर ने मिथिला के चार पीठों पर चर्चा बढ़ाई जिन्हें चम्पारण, अररिया, मधुबनी और गोड्डा ज़िलों में स्थापित किया जाए।
श्री विधुकान्त मिश्र, प्रयागराज, श्री संत कुमार झा, रांची एवं श्री राजीव कुमार, दरभंगा ने भी अपने विचार दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here