शिक्षा से ही बदलेगी गरीबों की तकदीर: डॉ ध्रुव

0

पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) पटना। बालिका-शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के संदेश को केंद्र में रखकर बनाई गई शॉर्ट फिल्म ” गरीब की बेटी बनी कलेक्टर ” का प्रीमियर शो
पटना सिटी स्थित करण-सम्राट हॉल में संपन्न हुआ I

डी वर्षम कला मंच के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के प्रीमियर शो का उदघाटन करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी लेखक डा. ध्रुव कुमार ने कहा कि शिक्षा में ही वह शक्ति है जिससे गरीबों, दलितों, वंचितों और जरूरतमंदों की तकदीर बदल सकती है I उन्होंने फ़िल्म की पटकथा, संवाद व दृश्यांकन के साथ ही अभिनेताओं की सशक्त भूमिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि फ़िल्म में बदले की भावना को भुला ,पढ़ लिख कर ग़रीब की बेटी नें कलक्टर बनकर, समाज को जो संदेश दिया है, वह समाज को बदलने की दिशा में बेहद कारगर कदम है I डा. कुमार ने फ़िल्म के तकनीकि पक्ष की विस्तार से चर्चा की और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए I

मुख्य अतिथि मिसेज बिहार पूजा एन. शर्मा ने फ़िल्म के प्रदर्शन देख कहा “सफ़लता के लिए आँखों में सपनों की ताकत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कब एक लड़की पढ़ लिख कर ख़ास हो गई, पता नहीं चला I विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार पाल ने कहा फ़िल्म क़ा संदेश बहुत सी सारगर्भित है़ I अभिनेता किशोर सिंह ने कहा कि कलाकारों क़ा अभिनय देखकर हतप्रभ हूँ I
पिता की भूमिका में फ़िल्म के निर्देशक सन्नी पटेल क़ा अभिनय
बहुत ही मार्मिक था I फ़िल्म में ज़मींदार की भूमिका रामजी मेहता ने निभाई है I

अतिथियों का स्वागत स्वागताध्यक्ष राम जी मेहता ने अङ्ग वस्त्र देकर
किया I मंच संचालन सीता सिन्हा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सन्नी पटेल किया ।
मौके पर अनिल रश्मि, राजेश राज, ओम प्रकाश, विनोद कुमार, संजय विशाल, अभिषेक पैट्रिक, ए आर हाशमी, सुनीता रानी, रोमा कुमारी भी मौजूद थे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here