शहीद जगदेव प्रसाद के 47 वाँ शहादत दिवस पर नागमणि करेंगे नई पार्टी बनाने को लेकर बैठक

0

पटना।डेस्क (मालंच नई सुबह)
शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि बिहार में लालू राज व नीतीश राज के कुशासन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों ही सुबे की जनता को लूटने का काम किया है। बीते 31 सालों में बिहार की शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार सब चौपट हो गया है,शहर से लेकर गांव तक भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी की मार से जनता कराह रही है, शिक्षितों,बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बदले नीतीश की लाठी सहनी पड़ रही है। श्री नागमणि ने कहा कि मेरे पिता अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी जिन्हें बिहार का लेनिन कहा गया, उन्होंने बिहार के गरीबों,शोषितों के लिए खून देकर शहादत देने का काम किया, मेरे शरीर में भी उन्हीं का खून दौड़ रहा है। मैं पूछता हूं लालू-नीतीश से कि इन लोगों ने बिहार के आम गरीब, शोषितों के लिए कौन सी कुर्बानी दी है। ये लोग पिछड़े,दलितों,मुसलमान,गरीब सवर्णों का नाम लेकर सत्ता में आए लेकिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के सपनों के विपरित काम किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि आगामी 6 सितम्बर 2021 को बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के 47 वाँ शहादत दिवस के अवसर पर बिहार/झारखण्ड राज्य के पैमाने पर लालु-नीतीश और भाजपा के खिलाफ एक विकल्प वाली पार्टी बनानी है,जिसमें सभी जाति,सम्प्रदाय के लोगों को लेकर पटना के जगदेव पथ स्थित (मुरलीचक)घुंघट मैरेज गार्डेन में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है,जिसमें आगामी 30 सितम्बर को नई पार्टी का ऐलान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here