भारतीय स्टेट बैंक ने लगाया रात्रि चौपाल

0

भारतीय स्टेट बैंक ने लगाया रात्रि चौपाल


पालीगंज/पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के पालीगंज शाखा द्वारा कल्याणपुर पंचायत के इजरता गांव में किसान सम्पर्क कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया  गया।भरतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रिये प्रबंधक राजीव रंजन व मुख्य प्रबंधक ऋण राधा कृष्णन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम उदघाटन किया।क्षेत्रिये प्रबंधक ने किसानों को कृषि विकास के साथ-साथ बैंकिंग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी । किसान क्रेडिट कार्ड,गोल्ड लोन,ट्रेक्टर लोन,ब्यवसायियों के लिए ब्यवसाय लोन के बारे में जानकारी दी। चौपाल के दौरान किसानों से सीधे संवाद किया गया । किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को बतलाया। जिसे क्षेत्रीय प्रबंधक ने यथा सम्भव समाधान की बात कही।

 शाखा प्रबंधक साकेत भूषण ने बताया कि आप ऋण ले और समय पर चुकता करे जिससे बैक की नजर में विश्वशनियता कायम रहे। आपको आगे किसी भी तरह के लोन लेने में कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा।इस अवसर पर कल्याणपुर पैपुरा पंचायत के मुखिया आनंद कुमार,पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार ने भी अपना विचार ब्यक्क्त किया।इसअवसर पर पालीगंज शाखा प्रबंधक कुणाल,संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here