पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित – अन्य 33 शिक्षक व प्रशिक्षक भी हुए सम्मानित

0

पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित ,अन्य 33 शिक्षक व प्रशिक्षक भी हुए सम्मानित

पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)पटना I शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पटना विश्वविद्यालय एवं नालंदा खुला विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह को पटना सिटी की सामाजिक, शैक्षिक व सांस्कृतिक संस्था ” नई दिशा परिवार ” ने लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित संगोष्ठी- सह- शिक्षक सम्मान समारोह में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. सिंह ने प्रोफेसर रास बिहारी सिंह को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अंगवस्त्रम, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र अर्पित किया I

इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो. रामबली सिंह, पूर्व राज्य निःशक्त आयुक्त डॉ० शिवजी कुमार, बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज के सचिव डॉ० अजय प्रकाश, आर. के. झा, डॉ० उषा कुमारी, राजेश राज कमल नयन श्रीवास्तव भी मौजूद थे I
अध्यक्षता नई दिशा परिवार के संरक्षक डॉ ध्रुव कुमार ने की I

सम्मान समारोह में पटना विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद सिंह सहित 33 शिक्षकों व प्रशिक्षकों को बिहार शिक्षा रत्न सम्मान-2022, बिहार शिक्षा सेवा सम्मान-2022 एवं बिहार कला रत्न सम्मान-2022 से भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षक व प्रशिक्षकों में कुमार पंकज सिन्हा, जी. एस. शर्मा, मोहित कुमार, नागेन्द्र पंडित, मुकेश कुमार, श्रीमती वंदना, रामानन्द यादव, उदय शंकर, डॉ० सर्वदेव प्रसाद गुप्त, रवि शंकर प्रीत, सैयद मोईन, विजय कुमार शिक्षक, श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव , डॉ. चौधरी निरंजन प्रसाद, उर्मिला मिश्रा, रवि किशोर तिवारी, संजीव कुमार, परितोष कुमार, रविन्द्र कुमार, अर्चना सिन्हा, संदीप कुमार ( राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक ) बिहार शिक्षा सेवा सम्मान-2022 ओम प्रकाश ( समाजसेवी ) बिहार कला रत्न सम्मान-2022 रितु कुमारी, (ब्यूटीशियन प्रशिक्षक ) प्रवीण कुमार बादल, ( स्पेनिश गिटार प्रशिक्षक) , प्रेम कुमार( संगीत प्रशिक्षक ) कृति सिन्हा ( चित्रकला प्रशिक्षक) संजना ( सिलाई प्रशिक्षक ) मिसेज मौसम शर्मा ( नृत्य प्रशिक्षक ) शालू कुमारी, ( नृत्य प्रशिक्षक) सौरभ कृष्णा,( नृत्य प्रशिक्षक) शामिल थे I

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here