अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया समाहरणालय, प्रमंडलीय आयुक्त ने किया स्थल का मुआयना

0

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया समाहरणालय, प्रमंडलीय आयुक्त ने किया स्थल का मुआयना

 

पटना।प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)
गरुवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पटना समाहरणालय परिसर में प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन के स्थल का मुआयना किया। इस दौरान कई बिंदुओं पर श्री रवि ने अधिकारियों के साथ चर्चा व समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण दो वर्षों में कर लिया जाएगा। यह भवन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नया समाहरणालय स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण व आधुनिक प्रगतिशील बिहार की छवि प्रस्तुत करेगा।सोलर पैनल एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से भी लैस रहेगा। जिलेवासियों के लिए यह वन-स्टॉप सॉल्युशन होगा। श्री रवि ने आगे कहा कि एक छत के नीचे जिला प्रशासन का सभी दफ्तर होगा। जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि इस अवसर पर आयुक्त के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ.चन्द्रशेखर सिंह, उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुलतानिया, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर नवीन कुमार, आयुक्त के सचिव एसएम कैसर सुल्तान, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सर्वनारायण यादव, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जिला पंचायत राज पदाधिाकरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर, कार्यपालक अभियंता संरचना प्रमंडल सं.-1, भवन निर्माण विभाग गौतम कुमार एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here