NH 28 पर सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, बस में सवार दर्जनों यात्री घायल

0

पटना डेस्क (मालंच नई सुबह) NH 28 पर बाइक सवार को बचाने में महालक्ष्मी ट्रेवल्स की यात्रियों को सहरसा से दिल्ली ले जा रही बस पलट कर खाई में जा गिरी, बस में सवार दर्जनों यात्री हुए घायल।। देर शाम हुई घटना में दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हुए है। जिन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव में दिक्कतें आ रही है। घटना की सूचना पर आस पड़ोस के ग्रामणों ने मौके पर पहुंच कर जख्मी यात्रियों की सहायता की। मौके पर पहुंची कोटवा थाना पुलिस घायलों के समुचित इलाज और सुरक्षा की व्यवस्था में जुटी है।
सहरसा से चढ़े घायल यात्री रामपुकार पंडित ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी और वे केबिन में सोये थे। तभी जोर की आवाज के साथ बस में पानी घुसा और वे गिर पड़े। तेज आवाज से वे घबड़ा गए। दरभंगा से सवार यात्री निरंजन शर्मा बताते है कि दरभंगा से चलने के बाद मुजफ्फरपुर और फिर रास्ते मे कई जगहों पर बस में यात्री सवार हुए। यात्रियों की संख्या काफी थी। बस शुरू से ही अनियंत्रित गति में सौ से अधिक स्पीड में चल रही थी। बस के गति के कारण काफी झटके हो रहे थे। इसी झटकों के बीच बस पलट कर खाई में चली गयी। बस के पलटने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण राहत में जुट गए। साथ ही बस को खाई से निकालने और हताहतों की जानकारी लेने में कोटवा थाना पुलिस जुटी है। लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश राहत और बचाव में बाधक साबित हो रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here