राजद और कांग्रेस के बीच सबसे ज्यादा तकरार पूर्वी चम्पारण में दिख रहा है

0

पूर्वी चम्पारण/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) बिहार में हो रहे विधान पार्षद चुनाव में राजद व कांग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ रही है ।

लेकिन सबसे ज्यादा तकरार पूर्वी चंपारण जिले में दिख रहा है जहाँ एक तरफ राजद से उमीद्वार के रूप में है बबलू देव ,,,तो वही निर्दलीय उमीद्वार महेश्वर सिंह के समर्थन में उतर गया है काँग्रेस पार्टी । खुन्नस दोनों के बीच इस कदर है की राजद उमीद्वार बबलू देव के समर्थन में वोट मांगने घूम रहे कांग्रेस पार्टी के रक्सौल विधानसभा प्रात्यासी रहे राम बाबू यादव को पार्टी ने बिना शो कॉज किये पार्टी से 6 वर्षो के लिये निकाल दिया है । इस मामले को लेकर मीडिया के समक्ष आए राम बाबू यादव ने कहा कि 2020 के बाद कुछ लोगो के गलत नीति के वजह से कांग्रेस पार्टी कि स्थिति खराब होती जा रही है और यही वजह है कि बिना शो कॉज किया ही उन्हें पार्टी से 6 वर्षो के लिये निलंबित कर दिया गया है । जो नियम संगत नहीं है। हलाकि उनपर लगे आरोपो पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि इस जिले में कांग्रेस पार्टी का कोई उमीद्वार नहीं है ऐसे में वे राजद उमीद्वार बबलू देव को समर्थन कर रहे थे यही बात पार्टी को नागवार गुजरा और पार्टी ने कार्यवाई कर दी ।

हलाकि पार्टी से नाराज रामबाबू यदंव ने कहा कि चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस को पतला चले जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here