बिहार में पहली बार मोतिहारी नगर में ड्रैगन नाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

0

पूर्वीचम्पारण/अरबिंद कुमार(मालनच नायिसुबह) देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन ने ड्रैगन नाव प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता मोतिहारी नगर के बीचोबीच अवस्थित ऐतिहासिक मोती झील में आयोजित किया गया। ड्रेगन हीट वन,ड्रेगन हीट टू और ड्रेगन हीट थ्री में प्रतिभागियों में भाग लिया। वाटर स्पोर्टस की संभावनाओं को तलाशने को लेकर जिला प्रशासन ने यह पहल किया है। प्रतियोगिता के शुभारंभ डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने झंडा दिखाकर किया । प्रतियोगिता में ड्रेगन हिट वन में भागलपुर की टीम रही तो ड्रेगन हिट टू में लायन्स क्लब और ड्रेगन हिट थ्री में मोतिहारी नवयुवक पुस्तकालय की टीम विजयी रही। ड्रेगन वोट रन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा। प्रतियोगिता को देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ मोतीझील के चारो तरफ से खड़ी रही और प्रतियोगिता का आनंद लिया। लोगो दर्शकों ने शोर मचाकर प्रतिभागियों के हौसले को बढ़ाते रहने का कार्य कोया।। वहीं प्रतियोगिता की सफलता पर जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उत्साहित रहे। प्रतियोगिता की सफलता के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आम नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि मोतीझील में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के सहारे प्रतिभा तलाशने के लिये आज पहला आयोजन प्रयोग के तौर पर किया गया है। उन्होंने कहा कि अब पहली प्रतियोगिता के सफल रहने पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन कराया जाएगा। साथ ही डीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की वोट रेस कराने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here