पूर्वी चंपारण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा स्थल गांधी मैदान ,मोतिहारी में ध्वजारोहण किया गया ।

0

पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि(“मालनच नई सुबह)पूर्वी चंपारण मेंआजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर कोविड-19 गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए झंडा तोलन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया ।

जिलाधिकारी- शीर्षत कपिल अशोक ,पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा एवं परीक्षमान पुलिस उपाधीक्षक -श्रीमती विनीता सिन्हा के द्वारा ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया गया।

इस परेड में एसएसबी ,बिहार सैप ,बीएमपी महिला प्लाटून, जिला सशस्त्र बल, जिला सशस्त्र बल महिला ,बिहार होमगार्ड एवं स्काउट गाइड के जवान शामिल हुए ।

मुख्य समारोह स्थल पर डीएवी पब्लिक स्कूल ,मोतिहारी ,संगीत शिक्षिका ,अल्पना रतन के नेतृत्व में सलोनी आर्या, सुनिधि ,मुस्कान, प्रेरणा ,पूजा, शालू ,तनु ,अरनीत रितिक ने राष्ट्रीय गान का मनोरम प्रदर्शन किया ।

जिलाधिकारी ने गांधी उद्यान ,मोतिहारी में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं समाहरणालय परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए ।

मोतिहारी के जिला वासियों को आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मोतिहारी के विकास में हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।

कृषि ,आपूर्ति ,वैक्सीनेशन, सुरक्षा, विद्युत, बॉर्डर क्षेत्र विकास, सड़क ,पेयजल ,पर्यावरण ,नल जल आदि योजना के बारे में जिले की उपलब्धियों को उन्होंने जिला वासियों को विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विकासशील योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।

आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर जिलेभर में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पदाधिकारियों को उन्होंने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । जो निम्न है:-

कमलेश कुमार -उप विकास आयुक्त, डॉ अंजनी कुमार -सिविल सर्जन , डॉ रंजीत कुमार राय- संचारी रोग पदाधिकारी, प्रियरंजन राजू -अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर , अमित अचल -जिला कार्यक्रम प्रबंधक , विजय चंद्र झा -अस्पताल प्रबंधक ,डॉ सुनील कुमार -नोडल पदाधिकारी कोविड-19 ,अभय कुमार भगत -डीटीएल केयर ,डॉ धर्मेंद्र कुमार -एसएमसी यूनिसेफ ,डॉ शहवार काजमी -निगरानी चिकित्सा पदाधिकारी डब्ल्यूएचओ ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here