दुघर्टना को आमंत्रित कर रही है घोड़सहन बाजार से श्रीपुर चौक तक जाने वाली सड़क के बीच कि पुलिया

0

पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)मोतिहारी के घोड़सहन बाजार से झरौखर ढाका पथ के श्रीपुर चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क के बीच बने पाईप पुलिया के टुटे हुए भाग बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। यह सड़क घोड़सहन की मुख्य सड़कों मे से एक है। नेपाल सीमा से महज 5से 7 किलोमीटर कि दुरी पर अवस्थित घोड़सहन बाजार से हो कर निकलने वाली यह सड़क नेपाल की सीमा से जुड़ने के साथ ही अनुमंडल से होते हुए जिला मुख्यालय तक जाती है । इतना ही नहीं यह सड़क रक्सौल से भी जुड़ी हुई है। फिर भी आप देख सकते इतने महत्वपूर्ण सड़क के बीच कि छोटी सी पुलिया नेताओं और जनप्रतिनिधियों की उदसीनता के कारण बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। बरसात के दिनो मे सरेही पानी के निकलने का मुख्य साघन यह पुलिया है । जिसे नासी के नाम से जाना जाता हैं ।जानकार बताते है कि कभी यह काफी चौड़ हूआ करता था और भारी मात्रा मे नासी के उपर बने पुल से पानी कि वहाब होता था लेकिन अतिक्रमण करियो ने इसके पेटी का अतिक्रमण इस कदर किया है कि नासी का नामो निसान मिटता जा रहा है । बरसात के दिनों मे इस पुलिया के उपर से पानी का वहाब होना और इसके उपर वाहन का गुजरना और पैदल पार करना जान को खतरे में डालने से कम नही है । विकास की गथा गाने वाले नेताओं और जनप्रतिनिधियों कि कलैई खोल कर रख देती यह सड़क । स्थानीय लोगों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से अभिलंब इस सड़क और पुलिया के निर्माण कराने की माँग किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here