कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग का लक्ष्य ससमय करें पूर्ण : जिलाधिकारी

0

बेतिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करें। इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बतरने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में जिले के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन के लिए आने वाले बच्चों का नियमित अंतराल पर टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करायें। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य का वे स्वयं रेण्डमली जांच करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों सहित रूरल एरिया में जिन लोगों ने कोविड-19 की प्रथम खुराक ले ली है और सेकेन्ड डोज लेने के लिए पात्र हैं, वैसे लोगों को अविलंब सेकेन्ड डोज से लाभान्वित किया जाय। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन सहित डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here