नीरज के गोल्ड जितने के बाद युवाओं ने तिरंगे के साथ मनाया जशन

0

 

फारबिसगंज/अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह):- फारबिसगंज शहर के कॉलेज चौक पर नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में युवाओं ने खूब पटाके फोड़े और जम कर भारत माता की जय गंगनभेदी नारे लगाये। स्टेट एथलीट प्रमोद पांडिया ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में 13 साल बाद भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। यही नहीं,121 साल में पहली बार भारत को ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण पदक हासिल हुआ जैवलिन थ्रोअर में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है.फाइनल में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो किया। इसके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं भटक सका। जेवलिन में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के जोहानेस वेटर ने नीरज को ओलिंपिक से पहले चुनौती दी थी।
वेटर ने कहा था कि नीरज अच्छे हैं। फिनलैंड में उनका भाला 86 मीटर की दूरी तय कर सका, लेकिन ओलिंपिक में वे मुझे पीछे नहीं छोड़ पाएंगे। पर नीरज ने सिर्फ उन्हें पीछे ही नहीं छोड़ा, बल्कि गोल्ड अपने नाम किया। जर्मन खिलाड़ी तो 3 राउंड के बाद बॉटम-3 में रहने की वजह से डिस्क्वालिफाई हो गए।आज पूरे देश को नीरज पर गर्व हैं।इस मौके पर प्रमोद पांडिया के अलावा सौरभ अग्रवाल, प्रमोद केडिया,मयंक अग्रवाल,जयंत पांडिया,मोनू रजक,रमेश मिश्रा,रोहित रॉय अन्य कई खेल प्रेम मौजूद हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here