टीकाकरण को ले उमड़ी भीड़ फिर पुलिस को बुलवाना पड़ा

0

मोतिहारी प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
मोतीहारी के सुगौली प्रखंड के कई टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण गुरुवार को पुनः शुरू हुआ। टीका केंद्रों पर कोरोना का टीका लेने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ पड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर नितेश ध्वज सिंह ने बताया कि जिला से 3000 वैक्सीन प्राप्त हुआ है। जिसे प्रखंड के बुच्चा, बगही, भटाहा, फुलवरिया, श्रीपुर, कैथवलिया और बीआरसी परिसर के मध्य विद्यालय में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।प्रभारी डॉ नितेश ध्वज सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर लोगों को टीका दी जा रही है।अधिक भीड़ उमड़ने के कारण टीका केंद्रों पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा है। थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल पुलिस बल के साथ टीका केंद्रों पर लोगों को नियंत्रित करते देखे गए। प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि लोग धीरज रखें नियमित रूप से सभी को कोविड का टीका लगाया जाएगा। बता दें कि लोगों में आई जागरूकता के कारण अब सभी टीका केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो जा रही है। प्रभारी ने अपील किया कि कर्मियों का सहयोग करें और अपनी बारी का इंतजार करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here