नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का आरोप रामपुरहाट में दो चालकों को नीचे उतारा गया

0

नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का आरोप रामपुरहाट में दो चालकों को नीचे उतारा गया

प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
ओडिशा के बालेश्वर में पिछले दिनों हुए भीषण रेल हादसे को लोग अभी भूले भी नहीं हैं इस बीच बंगाल में नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों ने कथित रूप से नशे में धुत दोनों चालकों (लोको पायलटों) को बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्टेशन पर ट्रेन के इंजन से नीचे उतार दिया। इसके बाद दूसरे लोको पायलट के जरिए ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस घटना का पता चलने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह घटना मंगलवार शाम डाउन हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन की है। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर रूकी रही। ट्रेन हावड़ा से बिहार के मधुबनी जिले में नेपाल की सीमा पर स्थित जयनगर तक जाती है।
इधर, पूर्व रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, आरोपी दोनों चालकों का मेडिकल कराया गया है। इस घटना पर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने कहा कि हमें शिकायत मिली है। जांच जारी है। अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here