मुखिया उम्मीदवार सुनींल कुमार उर्फ झुना ने अपना नामांकन पर्चा छौरादानो प्रखंड कार्यालय पहुच दाखिल किया

0

मोतिहारी/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)–मुखिया पद के लिए छौरादानो प्रखंड कार्यालय में सोमवार में ग्राम पंचायत राज जुआफर के मुखिया पद पर नामांकन दाखिल किया।ग्राम पंचायत राज जुआफर के पांचों गॉव के समर्थक के साथ जुआफर ग्राम से निकल पंचायत क्षेत्र के जयनगर, कटहरिय़ा चैनपुर गॉव पहुच बवधी देवी स्थान पूजन कार्यक्रम कर बवधी देवी स्थान पुजारी से आशीर्वाद लेकर प्रखंड कार्यालय पहुच सुनींल कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।प्रखंड कार्यालय से नामांकन प्रक्रिया पूरी कर प्रखंड कार्यालय से निकलते ही जुआफर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र छौरादानो के लोगो ने फूल की माला पहनाने की भीड़ से लग गया वही अबीर गुलाल की होली मनाई गई।साथ ही नामाकन के मौके पर जश्न मनाते हुए नारा लगाया,समर्थकों के नारे से प्रखंड कार्यालय के बाहर गूँजने लगा।समर्थकों में महिलाओं का उत्साह देखा गया।नामांकन करने के बाद सुनींल कुमार उर्फ झुना ने बताया कि जनता की जिस तरह मेरे ऊपर विश्वास किया है आजीवन जनता की सेवा में तत्यपर रहूंगा।मेरा जीत जुआफर पंचायत के जनता की जीत है। जीत हासिल करने के बाद पंचायत का अधूरा काम को पूरा करके दिखाऊंगा। किसानों के हित में काम किया जाएगा फिलहाल किसानों की जो समस्या है उन सभी त्वरित समस्याओं को दूर किया जाएगा। शिक्षा की व्यवस्था पंचायत में अबल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here